हरियाणा

haryana

तीसरी लहर से पहले ही हरियाणा में बच्चों तक पहुंचा कोरोना, सिर्फ 50 दिन में 22 हजार से ज्यादा संक्रमित

By

Published : May 29, 2021, 10:16 PM IST

कोरोना की तीसरी लहर के आने से पहले ही हरियाणा में कई बच्चों ना सिर्फ कोरोना की चपेट में आए हैं बल्कि कई बच्चों की इससे मौत भी हुई है. अगर 4 अप्रैल से 23 मई तक के सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो इन 50 दिनों में 14 साल तक के 22,531 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं.

corona virus infected children haryana
तीसरी लहर से पहले ही हरियाणा में बच्चों तक पहुंचा कोरोना

चंडीगढ़: भले ही देशभर में अब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है, लेकिन ऐसा कोई आयु वर्ग नहीं है जो कोरोना संक्रमित नहीं हुआ हो. हरियाणा की अगर बात करें तो प्रदेश में हर आयु वर्ग में बड़े स्तर पर लोग संक्रमित हुए हैं . हरियाणा 4 अप्रैल से लेकर 23 मई तक के जो आंकड़े आए हैं वो बेहद चौकाने वाले हैं.

दूसरी लहर में 4 अप्रैल से 23 मई तक यानी की कुल 50 दिनों के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो हरियाणा में 0 से लेकर 14 साल तक के 22,531 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा इन 50 दिनों में 7 बच्चों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं ये भी सामने आया है कि सबसे ज्यादा 25 से 34 साल के लोग इन 50 दिनों में कोरोना संक्रमित हुए थे, जबकि 245 लोगों की मौत हुई थी. वहीं इन 50 दिनों में सबसे ज्यादा मौतें 55 से 64 साल वर्ग में 1,008 जबकि 65 से 74 में 1,048 मौतें हुई.

किस आयु वर्ग पर कितना घातक साबित हुआ कोरोना

अगर सबसे ज्यादा मृत्यु दर वाले जिलों की करें तो इनमें सबसे आगे फतेहाबाद नजर आया. जहां इन 50 दिनों में 2.19 फीसदी मृत्यु दर रहा. फतेहाबाद के बाद भिवानी 2.12 फीसदी और फिर चरखी दादरी 2.04 फीसदी तीसरा सबसे ज्यादा मृत्यु दर वाला राज्य रहा.

ये भी पढ़िए:कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव

वहीं ग्रामीण और शहरी स्तर पर मृत्यु दर की बात की जाए तो सबसे ज्यादा भिवानी में 243 मौतें ग्रामीण एरिया में हुई, जबकि भिवानी में 196 मौत शहरी एरिया में हुई . कैथल में ग्रामीण में 156 मौतें, जबकि शहरी एरिया में 78 मौतें हुई. इसके अलावा महेंद्रगढ़ में ग्रामीण इलाकों में 78 मौतें, जबकि शहरी एरिया में 29 मौतें हुई. वहीं सोनीपत में 117 मौतें ग्रामीण में और 102 मौतें शहरी इलाके में हुई.

ये भी पढ़िए:बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है कोरोना की तीसरी लहर, डॉक्टर से जानें कैसे रखें उन्हें सुरक्षित

संक्रमण दर की बात की जाए तो 23 मई तक संक्रमण दर सबसे ज्यादा 25 से 34 आयु वर्ग के लोगों में देखने को मिला. इस वर्ग के करीब 1,91,769 लोग संक्रमित हुए. वहीं उसके बाद 35 से 44 साल के 1,53,916 लोग संक्रमित हुए, जबकि तीसरा सबसे ज्यादा संक्रमित होने वाला आयु वर्ग 45 से 54 साल का रहा जो 1,07,272 था.

ये भी पढ़िए:हरियाणा सरकार उठाएगी कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी, सीएम ने की ये घोषणाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details