चंडीगढ़: भले ही देशभर में अब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है, लेकिन ऐसा कोई आयु वर्ग नहीं है जो कोरोना संक्रमित नहीं हुआ हो. हरियाणा की अगर बात करें तो प्रदेश में हर आयु वर्ग में बड़े स्तर पर लोग संक्रमित हुए हैं . हरियाणा 4 अप्रैल से लेकर 23 मई तक के जो आंकड़े आए हैं वो बेहद चौकाने वाले हैं.
दूसरी लहर में 4 अप्रैल से 23 मई तक यानी की कुल 50 दिनों के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो हरियाणा में 0 से लेकर 14 साल तक के 22,531 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा इन 50 दिनों में 7 बच्चों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं ये भी सामने आया है कि सबसे ज्यादा 25 से 34 साल के लोग इन 50 दिनों में कोरोना संक्रमित हुए थे, जबकि 245 लोगों की मौत हुई थी. वहीं इन 50 दिनों में सबसे ज्यादा मौतें 55 से 64 साल वर्ग में 1,008 जबकि 65 से 74 में 1,048 मौतें हुई.
अगर सबसे ज्यादा मृत्यु दर वाले जिलों की करें तो इनमें सबसे आगे फतेहाबाद नजर आया. जहां इन 50 दिनों में 2.19 फीसदी मृत्यु दर रहा. फतेहाबाद के बाद भिवानी 2.12 फीसदी और फिर चरखी दादरी 2.04 फीसदी तीसरा सबसे ज्यादा मृत्यु दर वाला राज्य रहा.
ये भी पढ़िए:कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव