हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Corona Update: 14 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, कोरोना फ्री होने की कगार पर हरियाणा - हरियाणा कोरोना अपडेट

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रेदश कोरोना फ्री होने की कगार पर है. मंगलवार को सूबे में कोरोना के दो नए मामले सामने आए. फिलहाल हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है.

haryana health bulletin
haryana health bulletin

By

Published : Mar 8, 2023, 10:01 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस अब दम तोड़ना नजर आ रहा है. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रेदश कोरोना फ्री होने की कगार पर है. मंगलवार को सूबे में कोरोना के दो नए मामले सामने आए. फिलहाल हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है. मंगलवार को 2890 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए. जिसमें से महज दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राहत की बात ये भी है कि कोरोना की वजह से किसी शख्स को मौत नहीं हुई है. अभी तक हरियाणा में कोरोना से 10714 लोगों की जान गई है.

बात अगर वैक्सीनेशन की करें तो हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 100 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. वहीं कोरोना की दूसरी डोज 88 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. मंगलवार को हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 34 लोगों को लगी. वहीं दूसरी डोज 166 लोगों को लगी. इसके अलावा हरियाणा में मंगलवार को बूस्टर डोज 180 लोगों को लगी है. अभी तक हरियाणा में 19 लाख 94 हजार 434 लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है.

ये भी पढ़ें- पीड़ित महिलाओं का मसीहा बना सुकून केंद्र, यहां महिलाओं को मिलती है हर संभव मदद

हरियाणा के ज्यादातर जिले कोरोना फ्री हो चुके हैं. गुरुग्राम और फरीदाबाद से ही अभी कुछ नए केस सामने आ रहे हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या भी मजह 14 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर कोरोना से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. जो कोविड वायरस की रोकथाम के लिए असरदायक साबित हो रही है. उन्होंने उम्मीद जताई की जल्द ही हरियाणा कोरोना फ्री हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details