चंडीगढ़: हरियाणा में 96,17,998 लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination Haryana) लग चुकी है. इनमें 79,68,228 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 16,49,770 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. हरियाणा में 476 सेंटर्स पर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया जारी है. इनमें से 409 सरकारी और 67 प्राइवेट सेंटर हैं. 18 साल की उम्र से लेकर 44 साल तक की उम्र के 42,36,707 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है.
वहीं 45 साल से 60 साल की उम्र के 27,48,551 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगाई है. वहीं 60 साल से ज्यादा 26,32,740 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है. वैक्सीनेशन के मामले में गुरुग्राम जिला सबसे आगे है. यहां 15,15,563 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस मामले में सबसे पीछे नूंह है. यहां अभी तक 1,16,744 लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगी है.