हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 96 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन, टॉप पर गुरुग्राम, नूंह सबसे पीछे

हरियाणा में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण (Corona Vaccination Haryana) अभियान तेजी से चल रहा है. अभी तक हरियाणा में 96,17,998 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है.

Corona Vaccine Vaccination Haryana
Corona Vaccine Vaccination Haryana

By

Published : Jul 8, 2021, 10:51 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 96,17,998 लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination Haryana) लग चुकी है. इनमें 79,68,228 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 16,49,770 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. हरियाणा में 476 सेंटर्स पर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया जारी है. इनमें से 409 सरकारी और 67 प्राइवेट सेंटर हैं. 18 साल की उम्र से लेकर 44 साल तक की उम्र के 42,36,707 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है.

वहीं 45 साल से 60 साल की उम्र के 27,48,551 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगाई है. वहीं 60 साल से ज्यादा 26,32,740 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है. वैक्सीनेशन के मामले में गुरुग्राम जिला सबसे आगे है. यहां 15,15,563 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस मामले में सबसे पीछे नूंह है. यहां अभी तक 1,16,744 लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगी है.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: बुधवार को 10 से कम मरीजों की मौत, मिले इतने नए केस

दिन बढ़ने के साथ-साथ हरियाणा में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज हो रही है. शायद यही वजह से सूबे में कोरोना के मामले भी कम हो रहे हैं. बुधवार को प्रदेशभर से सिर्फ 63 नए कोरोना मरीज (haryana new corona positive case) सामने आए हैं, जबकि मंगलवार को 73 मरीज सामने आए थे. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 1,066 हो गई है. ऐसे 5 जिले हैं जहां से बुधवार को एक भी कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है. ये जिले नूंह, जींद, महेंद्रगढ़, पानीपत और अंबाला हैं. इसके अलावा सिर्फ गुरुग्राम ही ऐसा जिला है,जहां 10 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 12 नए केस सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details