चंडीगढ़: पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. जिस तरह कोरोना की दूसरी लहर में जिस तेजी के साथ संक्रमण बढ़ रहा है. उसी तरह वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभागों को जितनी डोज उपलब्ध करवाई जा रही है उसमें से कुछ प्रतिशत डोज बर्बाद भी हुई है.
अगर चंडीगढ़ की बात की जाए तो स्वास्थ्य विभाग को कोविशील्ड वैक्सीन की अब तक 2,90,930 डोज मिल चुकी है. इनमें से 1,90,855 वैक्सीन की डोज की खपत हो चुकी है. इसमें टीकाकरण के दौरान खराब हुई वैक्सीन की डोज भी शामिल है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो अब तक सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में कोविशील्ड वैक्सीन की दी गई 2,90,930 डोज में से 3.46 फीसद डोज खराब हो चुकी है.
ये पढ़ें-सीएम सिटी में ये है धारा 144 का हाल, खुलेआम भीड़ बढ़ा रहे लोग
अब तक 1.85 लाख लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन