हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 1.85 लाख लोगों को लगाई जा चुकी है कोरोना वैक्सीन, जानें कितने प्रतिशत हुई बर्बाद - चंडीगढ़ कोरोना वैक्सीन बर्बाद

अब तक सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में 1,85,248 लोग कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं. इनमें 19,463 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 10,643 दूसरी डोज लगवा चुके हैं.

chandigarh corona vaccination news
चंडीगढ़ में 1.85 लाख लोगों को लगाई जा चुकी है कोरोना वैक्सीन

By

Published : Apr 28, 2021, 9:54 PM IST

चंडीगढ़: पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. जिस तरह कोरोना की दूसरी लहर में जिस तेजी के साथ संक्रमण बढ़ रहा है. उसी तरह वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभागों को जितनी डोज उपलब्ध करवाई जा रही है उसमें से कुछ प्रतिशत डोज बर्बाद भी हुई है. ‌

अगर चंडीगढ़ की बात की जाए तो स्वास्थ्य विभाग को कोविशील्ड वैक्सीन की अब तक 2,90,930 डोज मिल चुकी है. इनमें से 1,90,855 वैक्सीन की डोज की खपत हो चुकी है. इसमें टीकाकरण के दौरान खराब हुई वैक्सीन की डोज भी शामिल है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो अब तक सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में कोविशील्ड वैक्सीन की दी गई 2,90,930 डोज में से 3.46 फीसद डोज खराब हो चुकी है.

ये पढ़ें-सीएम सिटी में ये है धारा 144 का हाल, खुलेआम भीड़ बढ़ा रहे लोग

अब तक 1.85 लाख लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन

अब तक 1,85,248 लोग कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं. इनमें 19,463 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 10,643 दूसरी डोज लगवा चुके हैं. 18,279 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 10,512 दूसरी डोज लगवा चुके हैं. 45 से 60 साल की उम्र के 55,556 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 3,135 दूसरी डोज लगवा चुके हैं. 60 साल से अधिक उम्र के 51,669 वैक्सीन की पहली डोज और 15,991 दूसरी डोज लगवा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट किस राज्य में कितनी फीसद वैक्सीन हुई खराब

राज्य कुल वैक्सीनेशन

खराब हुई वैक्सीन

(लाख में)

जम्मू और कश्मीर 22,21,840 2.58
हिमाचल प्रदेश 18,81,690 1.60
चंडीगढ़ 2,90,930 3.46
हरियाणा 41,02,220 5.72
पंजाब 33,36,770 4.98
दिल्ली 34,90,710 3.96

ये भी पढ़िए:सोनीपत की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें: अस्पताल के बाहर तड़पते बुजुर्ग, श्मशान घाट में लगा शवों का ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details