हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

7 जनवरी को हरियाणा में हुआ कोरोना वैक्सीन का सफल ड्राई रन - कोरोना वैक्सीन ड्राई रन हिसार

क्सीनेशन शुरू होने पर लाभार्थी को पहली डोज लगने के बाद 28वें दिन दूसरी डोज दी जाएगी. अभी तक की गाइडलाइन के अनुसार पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.

corona vaccine dry run haryana
corona vaccine dry run haryana

By

Published : Jan 7, 2021, 7:33 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 8:52 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में गुरुवार को कोरोना महामारी के खात्मे के लिए वैक्सीनेशन प्रक्रिया यानी ड्राई रन हुआ. रोहतक में 6 जगहों पर सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक ड्राई रन किया गया. करीब तीन घंटे चले इस ड्राई रन में हेल्थ वर्कर्स शामिल हुई. प्रत्येक सेंटर पर 30 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाए जाने का अभ्यास किया गया, कुल 150 हेल्थ वर्कर्स को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है.

बता दें कि वैक्सीनेशन शुरू होने पर लाभार्थी को पहली डोज लगने के बाद 28वें दिन दूसरी डोज दी जाएगी. अभी तक की गाइडलाइन के अनुसार पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.

  • ड्राई रन के लिए गोकर्ण पीएचसी
  • करौंथा पीएचसी
  • मदीना पीएचसी
  • भालौठ पीएचसी
  • पॉल क्लीनिक सेक्टर-3
  • सिविल अस्पाताल को सेंटर बनाया गया

कोरोना वैक्सीन को लेकर अंबाला में 6 जगहों पर कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास किया गया. अंबाला के उपायुक्त अशोक कुमार और सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह ने ड्राई रन सेंटरों का जायजा लिया. ड्राई रन केंद्रों पर 3 वैक्सीनेटर ऑफिसर केंद्र बनाए गए हैं.

  1. पहला वैक्सीनेटर ऑफिसर मोबाइल मैसेज की जांच करेगा
  2. दूसरा वैक्सीनेटर ऑफिसर पहचान पत्र की जांच करेगाॉ
  3. तीसरा वैक्सीनेटर ऑफिसर वैक्सीन लगाएगा

सीएमओ अंबाला डॉक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि प्रथम चरण में सभी हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी. ये वैक्सीन लगवाने वाले की सहमति के बाद ही लगाई जाएगी. वैक्सीन लगाने से पहले हेल्थ वर्करों को किसी प्रकार की एलर्जी या बीमारी के बारे में भी पूछा जाएगा. वैक्सीन लगाने के बाद अगर किसी को कोई दिक्कत आती है, तो उसके लिए एमरजेंसी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इसी तरह फरीदाबाद के 6 स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन का पूर्वाभ्यास किया गया. जिला उपायुक्त जसपाल ने बल्लभगढ़ सेक्टर-3 में बने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया और केंद्र पर टीकाकरण के लिए किए गए इंतजामों को को लेकर संतुष्टि जाहिर की.

जींद में 6 सेंटर्स पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. सिविल सर्जन जींद डॉक्टर मंजित सिंह ने इस पूरी प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया. ड्राई रन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद डॉक्टर मंजित सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का ट्रायल सफल रहा है.

कैथल के भी 6 सेंटर्स पर कोविड वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. जिसके लिए जिले में 3 शहरी और 3 ग्रामीण यानी कुल 6 सेंटर निर्धारित किए गए. जिला में कोविड वैक्सीन रखने के लिए 28 स्थान चिन्हित किए गए हैं. जोकि सभी सीएचसी, पीएचसी तथा जिला नागरिक अस्पताल हैं.

  • करनाल रोड स्थित जाट स्कूल
  • कमेटी चौक स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
  • चंदाना गेट स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय
  • ग्रामीण क्षेत्र में खरकां व सीवन का सरकारी स्कूल
  • पूंडरी की सीएचसी को चयनित किया है
  • यहां 25-25 पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ड्राई रन किया गया

फतेहाबादमें कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन का शुभारंभ विधायक दुडाराम ने किया. फतेहाबाद के ब्लॉक स्तर पर कुल 6 जगहों पर ड्राई रन किया गया. स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉक्टर मनीष बंसल ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में ब्लॉक स्तर पर ये ड्राई रन किया जा रहा है. सीएमओ ने कहा कि कुछ लोग वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वो इस प्रकार की किसी भी अफवाह में पड़ें.

फतेहाबाद में हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

यमुनानगर के रादौर सरकारी अस्पताल में भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इस दौरान पोर्टल पर दर्ज 25 स्वास्थ्य कर्मियों ने इस पूरी प्रक्रिया में भाग लिया. एसएमओ डॉक्टर विजय परमार ने बताया कि इस ट्रॉयल के माध्यम से सभी कर्मियों को उनकी जिम्मेदारी समझाई गई थी.

यमुनानगर में हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

नूंह के फिरोजपुर झिरका में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन किया गया. उपायुक्त धीरेंद्र ने पीएचसी तथा सीएचसी में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लिया. उपायुक्त ने बताया कि नूंह में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन सफल रहा है.

करनाल में गुरुवार को 6 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया गया. करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर केसी दुरेजा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन से घबराने की जरूरत नहीं है. इसके परिणाम सकारात्मक आएंगे.

करनाल में हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

चरखी दादरी में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन सफलतापूर्वक किया गया. इस दौरान डीसी राजेश जोगपाल ने सिविल अस्पताल में किए गए इंतजामों का जायजा लिया और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए. स्वास्थ्य विभाग ने दादरी जिला के नागरिक अस्पताल में वैक्सीन रूम बनाया गया है.

भिवानी के तीन सेंटर में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का आयोजन किया गया. केएम पब्लिक स्कूल सेंटर में 25 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने की हुई मॉक ड्रिल हुई. सभी सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंबुलेंस सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई.

भिवानी में हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

झज्जर में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चला. इसके लिए झज्जर और बहादुरगढ़ के तीन रूरल और तीन अर्बन स्थानों का चयन किया गया. विभाग ने वैक्सीनेशन के लिए 256 टीमें तैयार की हैं, पहले चरण में 57 टीमें काम करेंगी.

रेवाड़ी: जिले में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक राजीव नगर, क़ुतुबपुर, मीरपुर, मसानी, भाड़ावास व फतेहपुरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएससी में 25-25 कर्मचारियों को कोविड के टीके लगाने का ट्रायल किया गया. औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एएनएम द्वारा टीका लगाने के बाद दूसरे कमरे में आधा घंटे तक निगरानी में रखा गया. जिले में 4, 613 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर सबसे पहले देखिए लोगों को दी जाने वाली को-वैक्सीन की पहली तस्वीर

हिसार: जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर 6 स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्राई रन का आयोजन किया गया. नागरिक अस्पताल हांसी, सीएचसी बरवाला, पीएचसी कैमरी, पीएचसी चौधरीवास व नागरिक अस्पताल आदमपुर को ड्राई रन (मॉक ड्रिल) में शामिल किया गया. इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25-25 हेल्थ वर्करों को ड्राई रन वैक्सीन लगाई गई.

Last Updated : Jan 7, 2021, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details