चंडीगढ़: देश में हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों के बाद अब 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और किसी गंभीर बीमारी के साथ जी रहे 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों को दूसरे चरण में 1 मार्च से कोविड-19 वैक्सीन दी जाएगी. सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन फ्री लगेगी और प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए रुपये देने होंगे. जहां केंद्र सरकार के अस्पतालों में ये वैक्सीन डोज मुफ्त में दी जाएगी तो निजी अस्पताल में इसके लिए 250 रुपए की अधिकतम सीमा तय कर दी गई है. जिसमें से 100 रुपये प्राइवेट अस्पताल के होंगे और बाकी रकम सरकारी खाते में जाएगी.
कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरा चरण की एक मार्च से होगी शुरूआत ये भी पढ़ें:निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की एक डोज की कीमत ₹ 250
डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज और यूपी वैक्सीनेशन प्रोग्राम की नोडल अफसर डॉ. अमनदीप कंग ने बताया कि केंद्र सरकार ने हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए रजिस्ट्रेशन अभी जारी रखने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें:1 मार्च से शुरू होगा वैक्सीनेशन का तीसरा चरण, इन लोगों को लगेगा टीका
उन्होंने बताया कि 45 साल या इससे ज्यादा उम्र के गंभीर मरीजों को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते समय किसी भी सरकारी या प्राइवेट रजिस्टर्ड डॉक्टर से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवा कर पोर्टल पर अपलोड करना होगा, इसमें बताना होगा कि उसे क्या बीमारी है.
ये भी पढ़ें:PGI की स्टडी में खुलासा: नशा करने वाले कोरोना मरीजों को ठीक होने में लगता है ज्यादा समय
डॉ. अमनदीप कंग ने बताया कि गलत सर्टिफिकेट अपलोड करने पर सर्टिफिकेट जारी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पोर्टल पर 60 साल के बुजुर्ग रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे, इसके लिए अपना आइडेंटिफिकेशन सर्टिफिकेट और फोटोग्राफ अपलोड करना होगा. उन्होंने बताया कि कोविन एप पर सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. जो रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकतें वो नजदीकी हेल्थ सेंटर और वैलनेस सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.