चंडीगढ़: कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 साल या उससे अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. नागरिक किसी भी समय और कहीं भी टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन और बुकिंग Co-Win 2.0 पोर्टल का उपयोग करके या आरोग्य सेतु पर कर टीकाकरण के लिए आवेदन कर सकता है.
वैक्सीन को लेकर लोगों में नहीं दिख रहा डर
बता दें कि सोमवार सुबह चंडीगढ़ पीजीआई में भी वैक्सीनेशन का काम शुरू किया गया. काफी संख्या में सीनियर सिटीजन वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे. चंडीगढ़ पीजीआई की नेहरू अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. सेंटर में मौजूद डॉक्टर अनिरुद्ध मुखर्जी ने बताया की पीजीआई में वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था की गई है, जो लोग रजिस्ट्रेशन कराने के बाद यहां पहुंचते हैं उनकी कंप्यूटर में एंट्री की जाती है. बाद में उनसे वैक्सीन को लेकर बात की जाती है अगर उन्हें किस तरह की कोई शंका हो तो उसे दूर किया जाता है. वैक्सीन को लेकर अब लोगों में डर भी नहीं दिख रहा है.
ऐसे लगाई जाती है वैक्सीन
इसके अलावा उनसे ये भी पूछा जाता है कि उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी या एलर्जी है या नहीं इसके बाद उन्हें वैक्सीन दी जाती है. करीब आधा घंटा रखने के बाद उन्हें भेज दिया जाता है. घर जाने के बाद भी डॉक्टर से संपर्क में रहते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी ऐसी लगाई जा रही है, जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी चली आ रही है, जैसे हाइपरटेंशन, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर बीमारी वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.