चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन प्रभावी ढंग से चल रहा है. शायद यही वजह है कि कोरोना के ग्राफ में अब गिरावट देखने को मिल रही है. वीरवार 24 मार्च तक हरियाणा में लोगों को कुल 4 करोड़ 16 लाख 85 हजार 920 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. वीरवार को पहली डोज 22 हजार 605 लोगों को लगी है. दूसरी डोज 15 हजार 576 लोगों को लगी है. वहीं पूरे प्रदेश भर में 2 लाख 63 हजार 264 लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है.
तेज रफ्तार से चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन की वजह से ही शायद अब कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है. वीरवार को प्रदेशभर से 63 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 345 हो गई है. वीरवार को हरियाणा के 10 जिलों से नए केस मिले हैं. 12 जिले ऐसे हैं जहां एक भी नया मरीज नहीं मिला है. इसके अलावा चार जिले ऐसे हैं जो कोरोना फ्री हो गए हैं.