हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Corona Vaccination In Haryana: हरियाणा के 90 फीसदी से ज्यादा लोग हुए वैक्सीनेट, जानें कौन-सा जिला सबसे आगे - हरियाणा कोरोना रिकवरी रेट

हरियाणा में कोरोना टीकाकरण पर काफी जोर दिया जा रहा (Corona Vaccination In Haryana) है. महमारी से निपटने के सरकार की ओर हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है. प्रदेश में अब तक कुल 91 प्रतिशत लोगों को पहली डोज जबकि 52 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.

corona-vaccination-in-haryana
हरियाणा में अब तक कुल 91 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक ली है.

By

Published : Dec 8, 2021, 2:02 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना को हराने के लिए बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान जारी (Corona Vaccination In Haryana) है. नेशनल हेल्थ मिशन हरियाणा (National Health Mission haryana) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 91 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. बात अगर दूसरे डोज की करें तो अब तक 52 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है. प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 96 लाख एक हजार बारह लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में हरियाणा का गुरुग्राम सबसे ऊपर है. यहां अब तक 39 लाख 51 हजार 684 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जबकि दूसरे नंबर इंडस्ट्रियल सिटी फरीदाबाद है. यहां अब तक 28 लाख 6 हजार 387 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जबकि वैक्सीनेशन के मामले में हिसार तीसरे नंबर पर हैं यहां अब तक केवल 14 लाख 82 हजार 898 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

इसके अलावा हरियाणा का नूंह जिला वैक्सीनेशन (Corona vaccination in nuh) के मामले में सबसे निचले पायदान पर है. यहां अब तक केवल सात लाख चालीस हजार आठ सौ छप्पन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है जो कि प्रदेश में सबसे कम है. बता दें कि हरियाणा के नूंह जिले में कम वैक्सीनेशन को लेकर पीएम मोदी समेत हरियाणा के राज्यपाल भी चिंता जाहिर कर चुके हैं.

प्रदेश में कोरोना के हालात को देखें तो रोजना राज्य में 20-25 मामले सामने आ रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति साइबर सिटी गुरुग्राम की है. यहां रोजाना 5-10 नए मामले सामने आ रहे (gurugram New Corona Cases) हैं. हालांकि रिकवरी हालांकि इसके साथ प्रतिदिन 10 मरीज ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 89 है. जबकि हरियाणा में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 185 पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें-omicron: अंबाला में विदेश से लौटे लोग बने स्वास्थ्य विभाग की चुनौती, 284 लोग आइसोलेशन में

अगर बात हरियाणा में सैंपल की करें तो अब तक 1 करोड़ 38 लाख 12 हजार 416 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.67 फीसदी है. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश में लोगों को कुल 2 करोड़ 94 लाख 30 हजार 913 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. मंगलवार को 39 हजार 347 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है. वहीं दूसरी डोज एक लाख 39 हजार 752 लोगों को लगी हैं.

ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: सोमवार को हरियाणा में मिले 32 नए मरीज, गुरुग्राम में सबसे ज्यादा

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details