चंडीगढ़: एक मार्च से चंडीगढ़ शहर के सभी 14 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर 60 साल की उम्र से ऊपर के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा. सीनियर सिटीजन के लिए टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. इसके अलावा 45 साल से अधिक उम्र के लोग (जिन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं हैं) भी अपना टीकाकरण करवा सकते हैं.
बता दें कि 46,378 हेल्थ केयर वर्करों के टीकाकरण का पंजीकरण किया गया था. इनमें से 34,246 ने टीकाकरण नहीं कराया. इन हेल्थ केयर वर्करों की बारी अब आम पब्लिक के टीकाकरण के बाद आएगी. एक मार्च तक अब फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद 6 मार्च तक फ्रंटलाइन वर्करों को टीकाकरण का आखिरी मौका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-शिक्षा,स्वास्थ्य और औद्योगिक क्षेत्र को हरियाणा के बजट से क्या है उम्मीद, देखिए रिपोर्ट