चंडीगढ़:हरियाणा में एक बार फिर 'कोरोना बम' फूटा है. आज हरियाणा से 75 एक्टिव केस सामने आए हैं. अब हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 517 पहुंच गई है. वहीं कुल एक्टिव केस 257 हो गए हैं.
हरियाणा में फूटा 'कोरोना बम' एक दिन में 75 केस सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज 29 सोनीपत से सामने आए हैं. इसके बाद अंबाला से 23, फरीदाबाद से 2, गुरुग्राम और नूंह से 1 और जींद से 2 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. आज 9 मरीजों को अस्पातल से छुट्टी मिल गई है.सभी 9 मरीज गुरुग्राम से डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद साइबर सिटी में एक्टिव मरीजों की संख्या 26 हो गई है.
क्लिक कर जानिए किस जोन में है आपका जिला ये भी पढ़िए:जो छूट दी जा रही है, सच मानो मुझे डर लग रहा है- अनिल विज
बता दें कि आज से देशभर में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. हरियाणा के सिर्फ दो जिले रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ ग्रीन जोन में हैं. इसके अलावा ज्यादा कोरोना मरीज सामने आने के बाद फरीदाबाद और सोनीपत को रेड जोन में रखा गया है. लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई तक चलेगा. 17 मई तक चलने वाला ये चरण अब तक के दोनों चरणों के मुकाबले काफी राहतभरा है. तीनों ही श्रेणियों में देश में अंतरराज्यीय यात्रा, विमान और ट्रेन सेवाएं 17 मई तक बंद रहेंगी. हालांकि, कुछ अन्य गतिविधियों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में वर्गीकरण के आधार पर अनुमति दी गई है.