चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पहले नूंह, फरीदाबाद और गुरुग्राम से कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब झज्जर जिले से आ रहे कोरोना के मामले स्वास्थ्य विभाग के लिए सिर दर्द बन गए हैं. शनिवार को अकेले झज्जर से 12 नए मामले सामने आए है. इसके अलावा गुरुग्राम से 6 और यमुनानगर से 1 नया मामला सामने आया है.
हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 376 19 नए कोरोना के सामने आने के बाद हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 376 पहुंच गया है. वहीं अगर एक्टिव केस की बात करें तो हरियाणा में अब 129 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं आज एक मरीज ठीक होने के बाद नूंह में डिस्चार्ज हो गया है.
जानिए आपका जिला किस जोन में है? कुछ रोज पहले तक कोरोना मामले को लेकर जिस झज्जर जिले की गिनती हरियाणा के ग्रीन जोन में होती थी, उसी झज्जर जिले को अब केंद्र सरकार ने औरेन्ज और हरियाणा सरकार ने रेड जोन का ठप्पा लगा दिया है. पूरे झज्जर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 40 पहुंच गई है.
अचानक बढ़ी संख्या के बाद अब जिलावासियों के माथे पर भी पसीना आ गया है. हैरत की बात तो ये है कि कोरोना के जो 40 मामले सामने आए है,उसमें से 30 से भी ज्यादा मामले सब्जी मंडी से जुड़े उन लोगों के है जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से सब्जी लाने की रही है.