चंडीगढ़: चंडीगढ़ में सभी पत्रकारों की कोरोना टेस्ट होगी. प्रशासक वीपी बदनौर सिंह ने ये फैसला किया है कि चंडीगढ़ में काम कर रहे सभी पत्रकारों के कोरोना के टेस्ट करवाए जाएंगे, ताकि पत्रकारों के साथ साथ अन्य लोगों को भी सुरक्षित किया जा सके.
उन्होंने ये फैसला मुंबई में 53 पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लिया है. उन्होंने कहा कि पत्रकार पूरा दिन अलग-अलग लोगों से मिलते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा भी पुख्ता की जानी चाहिए. इस लिए सभी पत्रकारों के कोरोना के टेस्ट किए जाएंगे.
बता दें कि सोमवार को सेक्टर-18 में 82 साल की बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाई गई. बुजुर्ग महिला को सबसे पहले इलाज के लिए पंचकूला के एल्केमिस्ट अस्पताल में एडमिट किया गया था. इस बुजुर्ग महिला का दूसरा घर पंचकूला के सेक्टर-12 में भी है.