हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में एक ही रेट पर होगा कोरोना टेस्ट - Punjab Haryana High Court Chandigarh

हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में अब कोरोना टेस्ट एक ही रेट पर होंगे. पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab Haryana High Court) ने ये आदेश दिए हैं.

Punjab Haryana High Court Chandigarh
Punjab Haryana High Court Chandigarh

By

Published : May 28, 2021, 10:01 PM IST

चंडीगढ़: अब से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ (Punjab, Haryana And Chandigarh) में कोरोना टेस्ट (Corona Test) के रेट एक समान होंगे. चाहे वो rt-pcr हो या फिर एचआरटीसी स्कैन हो. इन सभी (पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़) में फिलहाल अलग-अलग रेट हैं,

लिहाजा पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab Haryana High Court Chandigarh) ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को इस सभी के एक समान रेट तय करने के आदेश दिए हैं, ताकि तीनों राज्यों में इनके देश में एकरूपता लाई जा सके कोर्ट ने इसको लेकर एक मामले में संज्ञान लिया था.

ये भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने मौजूदा सांसदों या विधायकों के खिलाफ जांच में देरी होने पर जांच एजेंसियों को तलब किया

हाई कोर्ट ने इसके इलावा इन तीनों राज्यों को आदेश दिए हैं कि वे अपने आईसीयू के कंट्रोल रूम से बनाएं. हाई कोर्ट में एक अर्जी दायर की गई थी कहा गया था कि आईसीयू में दाखिल मरीजों के बारे में उनके परिवार वालों को कोई जानकारी नहीं मिल पाती. ऐसे में एक कंट्रोल रूम के जरिए मरीजों के बारे में जानकारी मिल पाएगी. इसके साथ ही वे इसके जरिए उनसे संपर्क भी कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details