चंडीगढ़: अब से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ (Punjab, Haryana And Chandigarh) में कोरोना टेस्ट (Corona Test) के रेट एक समान होंगे. चाहे वो rt-pcr हो या फिर एचआरटीसी स्कैन हो. इन सभी (पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़) में फिलहाल अलग-अलग रेट हैं,
लिहाजा पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab Haryana High Court Chandigarh) ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को इस सभी के एक समान रेट तय करने के आदेश दिए हैं, ताकि तीनों राज्यों में इनके देश में एकरूपता लाई जा सके कोर्ट ने इसको लेकर एक मामले में संज्ञान लिया था.