हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की सेहत में सुधार, ICU में रहेंगे अभी - हरियाणा मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित

मेदांता अस्पताल द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में गृह मंत्री अनिल विज का इलाज कर रहे डॉ.ए.के.दुबे ने बताया कि अनिल विज आईसीयू में भर्ती हैं और फिजियोथेरेपी सहित उनकी निरंतर देखभाल के साथ निगरानी की जा रही है. उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार देखा गया है.

anil vij health stable
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की सेहत में सुधार, सभी हेल्थ रिपोर्ट्स संतोषजनक

By

Published : Dec 18, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 7:27 PM IST

चंडीगढ़ःकोरोना संक्रमित हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य में सुधार आया है. अनिल विज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती है. जहां उनका कोरोना का इलाज किया जा रहा है. मेदांता द्वारा जारी अनिल विज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विज ने बीती रात अच्छी तरह नींद ली और भोजन किया. जिससे उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार देखा गया है.

मेदांता अस्पताल द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में गृह मंत्री अनिल विज का इलाज कर रहे डॉ.ए.के.दुबे ने बताया कि अनिल विज आईसीयू में भर्ती हैं और फिजियोथेरेपी सहित उनकी निरंतर देखभाल के साथ निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम ने आज सुबह विज के स्वास्थ्य की जांच की. जो कि संतोषजनक मिली है.

डॉ.ए.के.दुबे ने बताया कि विज के सभी महत्वपूर्ण अंग सामान्य हैं. उनकी ऑक्सीजन की मात्रा भी सामान्य हो गई है, जबकि उनके अन्य स्वास्थ्य संबंधी टेस्ट में भी सुधार हुआ है. डॉक्टर्स के अनुसार विज की हालत स्थिर है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना पीड़ित अनिल विज की तबीयत में सुधार, गुरुग्राम के मेदांता में जारी है इलाज

गौरतलब है कि बीती 5 दिसंबर को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद उन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था. उसके बाद भी अनिल विज की हालत में कोई सुधार नहीं आया. जिसे देख उन्हें रोहतक के पीजीआई में भर्ती किया गया. अब उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया है.

Last Updated : Dec 18, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details