चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे चंडीगढ़ पीजीआई और जीएमसीएच-32 अस्पतालों पर मरीजों का दबाव बढ़ रहा है. अब इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से एक नई योजना तैयार की गई है. जिसके तहत कोरोना के मरीजों को सैक्टर-46 धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज में शिफ्ट किया जाएगा.
रविवार सुबह तक चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 128 मरीज आ चुके थे, जिनमें से 71 मरीज अकेले बापू धाम कॉलोनी से आए थे. चंडीगढ़ में आए दिन 7 से 9 मरीज सामने आ रहे हैं. सभी मरीजों को चंडीगढ़ पीजीआई या जीएमसीएच 32 में भर्ती करवाया जा रहा है.
चंडीगढ़: कोरोना के मरीजों को सैक्टर-46 के आयुर्वेदिक कॉलेज में किया जाएगा शिफ्ट वहीं, अब चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनोर की ओर से ये कहा गया है कि जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं या जिन पॉजिटिव मरीजों की हालत स्थिर हैं उन्हें पीजीआई की बजाए सैक्टर-40 के आयुर्वेदिक कॉलेज में भर्ती कराया जाए. वहीं पर उनका इलाज किया जाए, ताकि पीजीआई और जीएमसीएच 32 अस्पताल से मरीजों के दबाव को कम किया जा सके.
इन अस्पतालों में सिर्फ गंभीर स्थिति वाले मरीजों को ही भर्ती किया जाए, जिससे मरीजों का इलाज बेहतरीन तरीके से हो पाए और अस्पताल पर भी मरीजों का बोझ ना बढ़े.