चंडीगढ़: कोरोना के कुछ मरीज इस समय पीजीआई जीएमसीएच 32 और सेक्टर 16 के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं इसलिए प्रशासन तीनों अस्पतालों के मरीजों को चंडीगढ़ पीजीआई में ही शिफ्ट करना चाहता है. पीजीआई रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन प्रशासन के फैसले का विरोध कर रही है. उनका कहना है चंडीगढ़ में सेक्टर 16 सेक्टर 32 अस्पताल में करोड़ों की मरीज ओं का इलाज सही तरीके से किया जा रहा है. ऐसे में उन्हें शिफ्ट करने का कोई मतलब नहीं बनता.
रेजिडेंट डॉक्टरों के मुताबिक सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल और जीएमसीएच 16 में भी मरीजों का इलाज सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में हो रहा है और दोनों ही अस्पताल के डॉक्टर कोरोना के मरीजों का इलाज करने में सक्षण हैं. अगर उन मरीजों को पीजीआई में शिफ्ट किया जाता है तो शिफ्ट करने के दौरान उनके साथ पुलिसकर्मियों और डॉक्टर और स्टाफ को भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.