चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरोना महामारी की चपेट में लोग आ रहे हैं और मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी (Corona patients increased in Haryana) हो रही है. नेशनल हेल्थ मिशन के ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना के मरीजों में बढ़त हुई है. कोरोना की जांच के लिए 14943 सैंपल लिए गए थे जिसमें से 872 की रिपोर्ट (new corona cases in haryana) पाॅजिटिव आई है. कोरोना वायरस फैल तो रहा लेकिन अब इससे मौतें कम हो रही हैं. मरीजों का रिकवरी रेट 98.62 प्रतिशत है जो अच्छे संकेत हैं. गुरूग्राम में कोरोना के सबसे ज्यादा 473 केस पाॅजिटिव पाए गए हैं. साइबर सिटी में कोरोना के सबसे अधिक 1749 केस एक्टिव हैं.
राहत की बात ये है की कोरोना से लोग जल्द ही ठीक भी हो रहे हैं और रिकवरी रेट 99.07 प्रतिशत है. अभी तक जिले में 1015 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. फरीदाबाद में नए 91 केस कोरोना के मिले हैं और अब कुल एक्टिव केस 531 हैं. रिकवरी रेट 99.06 प्रतिशत है और अभी तक 741 मरीजों की मौत हो चुकी है. चरखी दादरी में 46 नए कोरोना के केस मिले हैं और 72 केस एक्टिव हैं. अभी तक जिले में 145 लोगों की मौत हो चुकी है.