हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहत: चंडीगढ़ में कोरोना के मरीजों में आई कमी, केंद्र सरकार ने दिए 20 वेंटिलेटर - चंडीगढ़ सरकार वेंटिलेटर दिए

काफी दिनों के बाद चंडीगढ़ से राहत खबर सामने आई है. यहां अब कोरोना के मरीजों में कमी देखने को मिल रही है. शनिवार को शहर में 695 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 963 मरीजों को ठीक हुए हैं. वहीं केंद्र कीत तरफ से चंडीगढ़ को 20 वेंटिलेटर भी दिए गए हैं.

chandigarh corona update
चंडीगढ़ कोरोना मरीज कमी

By

Published : May 15, 2021, 9:28 PM IST

चंडीगढ़: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच चंडीगढ़ के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अब धीरे-धीरे चंडीगढ़ में कोरोना के मरीजों में कमी दर्ज की जाने लगी है. शनिवार को सिटी में 695 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 963 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके अलावा 8 मरीजों की मौत हो गई जिससे मरने वाले मरीजों की संख्या 625 पहुंच गई है. चंडीगढ़ में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 7,847 तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में पांच-पांच सौ बेड के दो कोविड अस्पताल तैयार, रविवार को सीएम खट्टर करेंगे शुरुआत

चंडीगढ़ में अभी तक 4,58,231 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है, जिनमें से 4,02,365 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में अभी तक 54,703 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 46,231 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अभी तक 1,163 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में 3,417 टेस्ट किए गए हैं, जबकि 97 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के इस जिले में 28 वर्षीय युवक के साथ 12 लोगों की कोरोना से मौत

केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ को दिए 20 वेंटिलेटर

शनिवार को केंद्र सरकार की तरफ से चंडीगढ़ को लिए 20 वेंटिलेटर दिए हैं. इसके लिए प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने केंद्र सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस सहायता से चंडीगढ़ में मरीजों के इलाज में और तेजी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details