हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद अस्पताल में मरीजों से लापरवाही मामला: सीएम मनोहर लाल ने लगाई CMO को फटकार

सीएम मनोहर लाल ने दौरे के दौरान जब संक्रमित मरीजों के परीजेनों से हाल चाल पूछा तो वहां मौजूद लोगों ने कहा कि उनके दौरे से ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उनके दौरे वजह से अभी तक कोरोना मरीजों को खाना-पानी तक नहीं नसीब हो पाया.

corona-patients-craving-for-food-and-water-due-to-jind-cm-manohar-lal-visit
जींद सीएम मनोहर लाल का दौरा: पानी के लिए भी तरस गए कोरोना मरीज

By

Published : Apr 29, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 4:27 PM IST

जींद:गुरुवार को सीएम मनोहर लाल ने जींद सिविल अस्पताल में दौरा किया. सीएम मनोहर लाल करीब 12 बजे वहां पहुंचे और जिले में कोरोना संक्रमण के हालात के बारे में जानकारी ली. सीएम ने इसके बाद सिविल अस्पताल में भी दौरा किया.

इस दौरान उन्होंने बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की सुविधाओं की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में मौजूद कोरोना संक्रमितों के परिजनों से भी बात की. सीएम मनोहर लाल से बातचीत के दौरान वहां मौजूद संक्रमितों के परिजनों का सब्र का बांध टूट गया.

पानी के लिए भी तरस गए कोरोना मरीज, सीएमओ को पड़ी मुख्यमंत्री से फटकार, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:हरियाणा के इस श्मशान में लगा शवों का ढेर, पुजारी बोला- ऐसा भयानक मंजर कभी नहीं देखा

मरीजों के परिजनों ने सीएम से की शिकायत

अपने परिजन की बीमारी से परेशान लोगों ने सीएम के सामने शिकायतों की झड़ी लगा दी. वहां मौजूद संक्रमितों के परिजनों उनके कार्यक्रम से हुई दिक्कतों को भी सामने रखा. लोगों का कहना था कि उनके कार्यक्रम की तैयारी की वजह से संक्रमित मरीजों को खाना और पानी तक नहीं मिल पाया है. यहां तक की मरीज अपने परिजनों से फोन पर बात भी नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी ऑक्सीजन की कमी से मौत: मृतकों के परिजनों से मिले कैप्टन अजय यादव, CMO पर लगाए आरोप

सीएम ने सीएमओ को लगाई फटकार

मरीजों के परिजनों की शिकायत सुन कर सीएम मनोहर लाल ने अस्पताल सीएमओ को फटकार लगाई और तुरंत मरीजों को पानी और खाना देने का निर्देश दिया. तब जाकर मरीजों को पानी और खाना उपलब्ध हो पाया.

Last Updated : Apr 29, 2021, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details