हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बुधवार को चंडीगढ़ पीजीआई से 47 मरीजों को मिली छुट्टी, घटकर एक्टिव केस हुए 65 - चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन

चंडीगढ़ के लोगों के लिए बुधवार का दिन कुछ खुशी और कुछ गम भरा रहा. बुधवार को चंडीगढ़ में 3 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए, वहीं चंडीगढ़ पीजीआई से 47 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.

corona patient recovered in chandigarh on wednesday
corona patient recovered in chandigarh on wednesday

By

Published : May 20, 2020, 8:54 PM IST

चंडीगढ़: बुधवार का दिन चंडीगढ़ के लिए काफी राहत भरा रहा है. पूरी तरह से ठीक होने पर बुधवार को चंडीगढ़ पीजीआई से 47 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. इससे चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 65 रह गई है. बुधवार को चंडीगढ़ में 3 नए मरीज भी सामने आए, जिनमें से 2 मरीज बापूधाम और एक मरीज धनास से मिला.

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डबल सेंचुरी पार गया है. मंगलवार को मिले तीन मरीजों के साथ चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 202 पहुंच गया, जिनमें से 136 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं तीन मरीज कोरोना से अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. जितने भी मरीज मिले हैं, उनमें से अधिकतर बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़े:- हरियाणा में वाहन लेकर निकलने से पहले पढ़ लें ये गाइडलाइंस, नहीं तो लग जाएगा भारी जुर्माना

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों की लगातार सैंपलिंग की जा रही है. अभी तक 3217 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिनमें से 2975 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1 सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया था, जबकि 36 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details