चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को प्रदेश में 617 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा का 26 हजार पार हो गया है. वहीं 100 से अधिक ऐसे मरीज हैं जो नाजुक अवस्था में हैं.
106 की हालत नाजुक
रविवार को प्रदेश में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिनमें 2 की मौत गुरुग्राम, 1 फरीदाबाद, 1 अंबाला और 1 यमुनानगर में हुई है. जबकि अब तक 349 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं हरियाणा में इस समय 106 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 64 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 42 वेंटिलेटर पर हैं. इनमें सबसे ज्यादा मरीजों की हालत गंभीर फरीदाबाद, गुरुग्राम और रोहतक में हैं.