सोनीपत:देश और दुनिया में कोरोना ने कहर मचाया हुआ है, हर कोई कोरोना के डर से सहमा हुआ है. वहीं बुधवार को गोहाना में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने महिला मेडिकल कॉलेज की 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक विकास (42) पुत्र राजेन्द्र सोनीपत में मुरथल रोड स्थित विकास नगर का निवासी था. वह कोरोना संक्रमित था. पहले वो सोनीपत के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन था. वहां से उसे 15 अप्रैल को गांव खानपुर कलां में स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 के स्पेशल अस्पताल में रेफर किया गया था.
ये भी पढ़ें-कोरोना के डर से युवक ने 8वीं मंजिल से कूदकर दी जान, दिल दहला देगा ये वीडियो