हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के नए वैरिएंट पर हरियाणा सरकार अलर्ट, निपटने के लिए की गई मॉकड्रिल, जुकाम,खांसी, बुखार के केसों का होगा RTPCR TEST - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ कांफ्रेंसिंग

Corona New Variant Update : कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने पूरे देश की चिंताएं बढ़ा दी हैं. देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसे में हरियाणा सरकार भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. साथ ही जुकाम-खांसी और बुखाव वाले केसों का RTPCR TEST करवाया जाएगा.

Corona New Variant Update JN.1 Sub Variant Haryana Government on Alert Mode Health Minister Anil Vij Haryana News
कोरोना के नए वैरिएंट पर हरियाणा सरकार सतर्क

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 20, 2023, 6:37 PM IST

चंडीगढ़ :देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस का डर पैर पसार रहा है. दरअसल केरल और महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना का नया सब वैरिएंट JN.1 मिला है और साथ ही देश में कोरोना के केसों में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है. हालांकि केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कह चुके हैं कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. लेकिन कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है और अब हरियाणा सरकार भी कोरोना वैरिएंट को लेकर अलर्ट मोड पर है.

अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य महकमा :हरियाणा में स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इस बीच हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्रदेश में फिलहाल कोरोना के नए वैरिएंट का कोई भी केस नहीं है. उन्होंने कहा है कि ILI(इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी) और SARI(गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) के केसों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग :दरअसल देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामलों में तेज़ी देखी जा रही है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया बाकी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और सचिवों के साथ सुरक्षा उपायों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे. इसमें हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी जुड़े थे. उस दौरान उन्होंने कोरोना पर बोलते हुए अपनी बात रखी. अनिल विज ने आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के साथ कहा कि कोरोना को नोटिफाई बीमारी घोषित कर देना चाहिए जिससे निजी अस्पतालों में अगर कोई कोरोना का केस आता है तो वो सीएमओ और सरकारी अस्पतालों को इसकी जानकारी दे.

कोरोना को लेकर मॉकड्रिल :उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के नए मामलों को देखते हुए हरियाणा में मॉकड्रिल भी की गई है. सरकार ने सारी तैयारियां पूरी कर रखी है. हरियाणा में ऑक्सीज़न की सप्लाई के लिए 238 पीएसए प्लांट तैयार है. कोरोना के नए मामले ठीक वैसे ही आ रहे हैं जैसे पहले आए थे. इसलिए इसे गंभीरता से लेने की पूरी जरूरत है. पहले भी कोरोना से जंग लड़ चुके हैं और इस वक्त सारी तैयारियां टॉप गियर में है और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है.

ये भी पढ़ें :Covid19 : इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, लगातार बढ़ रहे हैं कोविड के मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details