हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कोरोना अपडेट: सोमवार को सामने आए 300 नए केस, 1 मरीज की मौत - हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीज

हरियाणा में कोरोना के मरीजों में गिरावट देखने को मिली है. बीते 24 घंटों में हरियाणा में 300 नए मरीज सामने आए हैं. 1 मरीज की कोरोना के चलते मौत भी हुई है.

corona in haryana corona
corona in haryana corona

By

Published : May 1, 2023, 10:51 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में धीरे-धीरे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. सोमवार को जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में हरियाणा में 300 नए मरीज सामने आए हैं. हरियाणा का गुरुग्राम जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. सोमवार को गुरुग्राम से 101 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा जींद से 38, यमुनानगर से 25, रोहतक से 22, फरीदाबाद से 18 और हिसार से 15 मरीज सामने आए हैं.

इसी के साथ हरियाणा में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3328 हो गई है. हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीज सबसे ज्यादा गुरुग्राम जिले में 1375 हैं. इसके बाद रोहतक में 390, फरीदाबाद में 306, पंचकूला में 206, अंबाला में 148, करनाल में 160, पानीपत में 88 और झज्जर में 93 एक्टिव मरीज हैं. सोमवार को हरियाणा में कोरोना से 778 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसमें सबसे ज्यादा 314 मरीज गुरुग्राम जिले से, रोहतक से 75 मरीज ठीक हुए.

हरियाणा कोरोना अपडेट

वहीं पंचकूला से 72, फरीदाबाद से 58, पानीपत से 36, जींद से 33 मरीज ठीक हुए हैं. सोमवार को हरियाणा में 4852 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे. जिनमें से 300 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसी के साथ हरियाणा के कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5.28% पहुंच चुका है. हरियाणा का रिकवरी रेट भी 98.69% हो गया है. सोमवार को हरियाणा में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है. अभी तक हरियाणा में 10737 लोग कोरोना के चलते दम तोड़ चुके हैं.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना के आंकड़े

ये भी पढ़ें- बारिश के बाद तालाब बनी फरीदाबाद की सड़कें, घुटनों तक भरा पानी, देखें वीडियो

हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी तरीके से चल रहा है. हरियाणा में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 45542894 डोज लोगों को लग चुकी है. इसमें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 23681182 लोगों को लगी है. दूसरी डोज 19848570 और बूस्टर डोज 2013142 लोगों को लगी है. हरियाणा के 4 जिले ऐसे भी हैं जहां कोरोना का एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है. इनमें कुरुक्षेत्र, भिवानी, महेंद्रगढ़ और कैथल शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details