चंडीगढ़: हरियाणा में धीरे-धीरे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. रविवार को जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में हरियाणा में 320 नए मरीज सामने आए हैं. हरियाणा का गुरुग्राम जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. रविवार को गुरुग्राम में 113 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा पंचकूला से 46, झज्जर से 35, करनाल से 24, फरीदाबाद से 22 और फतेहाबाद से 19 मरीज सामने आए हैं.
इसी के साथ हरियाणा में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3807 हो गई है. हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीज सबसे ज्यादा गुरुग्राम जिले में 1588 है. इसके बाद रोहतक में 443, फरीदाबाद में 346, पंचकूला में 271, अंबाला में 159, करनाल में 155, पानीपत में 118 और झज्जर में 109 एक्टिव मरीज हैं. रविवार को हरियाणा में कोरोना से 455 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसमें सबसे ज्यादा 89 मरीज गुरुग्राम जिले से, पंचकूला से 83 मरीज मिले हैं.
इसके अलावा फरीदाबाद से 59 मरीज, करनाल से 12, रोहतक से 11, कैथल से 18 मरीज ठीक हुए हैं. रविवार को हरियाणा में 5644 लोगों को कोरोना सैंपल लिए गए थे. जिनमें से 320 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसी के साथ हरियाणा के कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.88% पहुंच चुका है. हरियाणा का रिकवरी रेट भी 98.65% हो गया है. गनीमत ये रही कि रविवार को हरियाणा में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई.
हरियाणा में कोरोना के जिलेवार आंकड़े ये भी पढ़ें- मन की बात में PM मोदी ने हरियाणा के सुनील जागलान का किया जिक्र, सेल्फी विद डॉटर अभियान को बताया ग्लोबल कैंपेन
अभी तक हरियाणा में 10 हजार 736 लोग कोरोना के चलते दम तोड़ चुके हैं. हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी तरीके से चल रहा है. हरियाणा में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 45542894 डोज लोगों को लग चुकी है. इसमें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 23681182 लोगों को लगी है. दूसरी डोज 19848570 और बूस्टर डोज 2013142 लोगों को लगी है. हरियाणा के तीन जिले ऐसे भी हैं जहां से कोरोना का एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है. इनमें महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और नूंह शामिल हैं.