चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना एक बार फिर से जानलेवा होता जा रहा है. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में कोरोना के एक मरीज की मौत हुई है. वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 874 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. शनिवार को हरियाणा के 17 जिलों से 874 नए मरीज सामने आए हैं. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 523, फरीदाबाद में 124, करनाल में 39, हिसार और पंचकूला में 32-32, सोनीपत जिले से 26 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं.
इसी के साथ हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3715 हो गई है. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 1941 हैं. इसके बाद फरीदाबाद में 534, पंचकूला में 303, करनाल में 184 एक्टिव केस हैं. ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को 368 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा मरीज 194 मरीज गुरुग्राम में ठीक हुए हैं. उसके बाद फरीदाबाद में 41, यमुनानगर में 23, सोनीपत में 22 मरीज ठीक हुए हैं.