चंडीगढ़: एक बार फिर से हरियाणा में कोरोना जानलेवा हो गया है. शुक्रवार को हरियाणा में कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10736 हो गई है. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा में 748 नए मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा गुरुग्राम से 232 मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 87, रोहतक से 51, पंचकूला से 50, हिसार से 36 और अंबाला से 34 नए मरीज सामने आए हैं.
इसी के साथ हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3940 हो गई है. सबसे ज्यादा गुरुग्राम जिले में 1630 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा रोहतक में 457, फरीदाबाद में 404, पंचकूला में 272 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा हरियाणा में 776 मरीज ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा 353 मरीज गुरुग्राम में ठीक हुए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद में 93, रोहतक में 88, करनाल में 40, अंबाला में 35 मरीज ठीक हुए हैं.