चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से कोरोना वायरस दम तोड़ता नजर आ रहा है. सूबे में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही है, लेकिन मौतों का सिलसिला अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा में कोरोना के महज 56 नए मरीज सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 12 मरीज गुरुग्राम जिले से सामने आए हैं. इसके अलावा यमुनानगर से 10, पंचकूला से 5, झज्जर से 4, फरीदाबाद, करनाल, अंबाला, जींद से 3-3 नए मरीज सामने आए हैं.
हरियाणा के 7 जिले ऐसे भी हैं. जहां कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है. इनमें सोनीपत, रोहतक, भिवानी, महेंद्रगढ़, कैथल, पलवल, और नूंह शामिल हैं. हरियाणा में दो जिले ऐसे भी हैं जो कोरोना फ्री हो चुके हैं. भिवानी और महेंद्रगढ़ में ना तो कोई नया मरीज सामने आया है औ ना ही यहां कोई एक्टिव केस बचा है. इसी के साथ हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 397 रह गई है. हरियाणा में सबसे ज्यादा 184 एक्टिव मरीज गुरुग्राम जिले में हैं. इसके अलावा अंबाला में 16, फरीदाबाद में 28, रोहतक में 7, करनाल में 25, पंचकूला में 19, हिसार में 15, पानीपत में 10 एक्टिव मरीज हैं.