चंडीगढ़: रविवार को चंडीगढ़ में 895 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. जिससे मरने वाले मरीजों की संख्या 568 पहुंच गई है. इसके अलावा 879 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8511 तक पहुंच चुकी है.
चंडीगढ़ में रविवार को मिले 895 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 10 की मौत
चंडीगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक चंडीगढ़ में 895 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.
Corona health Bulletin Chandigarh
ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव
चंडीगढ़ में अभी तक 4 लाख 37 हजार 869 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 3 लाख 86 हजार 521 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में अभी तक 50207 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 41128 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक 1141 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 3941 टेस्ट किए गए हैं. जबकि 195 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.