चंडीगढ़:कोरोना संक्रमित महिला पुलिसकर्मी की मौत होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. बता दें कि शुक्रवार को महिला कांस्टेबल बलविंदर कौर ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. वह दो दिन से बीमार थीं. बलविंदर कौर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
मिली जानकारी के अनुसार बलविंदर कौर खरड़ में परिवार के साथ रहती थीं. उनके दो बच्चे भी हैं. वर्तमान समय में उनकी ड्यूटी सेक्टर 43 बस अड्डा पुलिस चौकी में लगी हुई थी. 2 दिन पहले अचानक तबीयत खराब होने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां से बलविंदर कौर को जीएमसीएच 32 में रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान बलविंदर कौर का निधन हो गया.
बता दें कि अभी तक चंडीगढ़ पुलिस विभाग में डीजीपी से लेकर होमगार्ड तक कुल 300 से ज्यादा जवान संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि सभी ने कोरोना को मात देकर दोबारा से ड्यूटी ज्वाइन कर ली.अप्रैल महीने में बाबू धाम चौकी में तैनात होमगार्ड की कोरोना से पीजीआई में मौत हुई. वह वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुका था.