चंडीगढ़: कम होते कोरोना के संक्रमण (Corona Cases in Chandigarh) को देखते हुए स्कूलों को दोबारा से खोला जा रहा है. 19 जुलाई से चंडीगढ़ में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे और बच्चे फिजकली स्कूल जा सकेंगे. स्कूल खोलने को लेकर अब चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जरूरी गाइडलाइंस जारी की गई हैं.
चंडीगढ़ के सभी स्कूलों को इन गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा. प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग भी निर्धारित की है. जिसके मुताबिक स्कूल का स्टाफ सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक स्कूल में रहेगा, जबकि छात्रों के लिए स्कूल में आने का समय 8.30 बजे और छुट्टी का समय 1.30 बजे रखा गया है.