चंडीगढ़ः देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सिटी ब्यूटीफुल यानी चंडीगढ़ में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके तहत 4-5 लोग एक साथ इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. चंडीगढ़ के डीसी मनदीप बराड़ ने शहर में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया. वहीं सरकारी वेबसाइट पर हर रोज कोरोना के जुड़ी रिपोर्ट जारी की जाएगी.
चंडीगढ़ में कोरोना के 5 मामले
चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है. गुरुवार को चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज सामने आया था. सेक्टर-21 की रहने वाली एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद उस युवती के परिवार वालों के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजे गए थे. जिसमें से उस युवती की मां, उसका भाई और उनकी नौकरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इसके अलावा चंडीगढ़ में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जो 18 मार्च को यूके से लौटी थी. महिला ने दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया था. जहां से बाद में वो चंडीगढ़ पहुंची. उस महिला का इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में किया जा रहा है.