चंडीगढ़: देश के कई राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में भी कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आए प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 595 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 2126 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. कुरुक्षेत्र के एक व्यक्ति ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है.
हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 2100 के पार: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अब जांच के लिए सैंपल भी अधिक लिए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए 9,373 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 595 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में अभी कोरोना एक्टिव केस 2,126 है. अभी तक प्रदेश में 10,61,067 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 10,48,199 लोग प्रदेश में कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. हरियाणा में कोरोना से अब तक 10,719 लोगों की जान चली गई है.
हरियाणा में कोरोना के मामले. (सौ.- स्वास्थ्य विभाग) हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 7.95 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 98.79 फीसदी है. हरियाणा में कोरोना से मृत्यु दर 1.01 फीसदी है. हरियाणा में 2,36,81,182 (100 फीसदी) कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं, 1,98,48,570 (88 फीसदी) कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. इसके अलावा प्रदेश में 20,13,142 बूस्टर डोज दी गई है.
हरियाणा में जिलेवार कोरोना के मामले. (सौ.- स्वास्थ्य विभाग) गुरुग्राम में सबसे अधिक 266 मामले: रिपोर्ट के अनुसार आज फिर गुरुग्राम में सबसे अधिक 266 मामले सामने आए हैं. इसके बाद पंचकूला में 128 मामले सामने आए हैं, जबकि फरीदाबाद में 65 नए मामले सामने आए हैं. जींद में 27, हिसार में 26, करनाल में 15, झज्जर में 14, सोनीपत और रोहतक में 10-10, कुरुक्षेत्र में 6, पानीपत और फतेहाबाद में 5-5 नए मामले सामने आए हैं. कैथल में 4, पलवल में 3 मामले आए हैं. इसके अलावा अंबाला, भिवानी, रेवाड़ी और यमुनानगर में 2-2 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही सिरसा, महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में 1-1 मामले आए हैं. आज नूंह जिले में एक भी मामला सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में कोरोना मॉकड्रिल: नूंह में भीड़ वाली जगहों पर मास्क जरूरी, बढ़ रही मरीजों की संख्या