चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी (Corona Cases in Haryana) हो रही है. जहां 20 दिसंबर को पूरे प्रदेश में कोरोना के महज 31 नए मरीज सामने आए थे. वहीं आज की तारीख में कोरोना के मामलों में 100 गुना से ज्यादा का इजाफा हो गया है. बात करें 20 दिसंबर की तो प्रदेश में 31 नए मरीजों के साथ 209 एक्टिव केस थे. वहीं बीते शनिवार को नए मरीजों के मामलों ने 3 हजार 5 सौ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona in Haryana) लगातार बेकाबू होती जा रही है.
शनिवार (8 जनवरी) को पूरे प्रदेश में 3,541 नए मामले सामने आए हैं. महज 20 दिन में कोरोना के आंकड़ों में 100 गुना से ज्यादा का इजाफा होना हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर के प्रकोप पर मुहर (Haryana Corona Update) लगा रहा है. ऐसे में प्रदेश के लोगों को और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. पिछले 20 दिनों से प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को सामने आए मरीजों के साथ हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 13 हजार 937 हो गई है.
वहीं अब तक प्रदेश में कुल 123 ओमीक्रोन के मामले सामने (omicron cases in Haryana) आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 100 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. फिर भी प्रदेश में 23 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं. वहीं शनिवार को मिले कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा 1,450 मरीज गुरुग्राम (New Corona Cases In Gurugram) से सामने आए हैं. इसके अलावा 480 मरीज फरीदाबाद, 415 मरीज पंचकूला से, 199 मरीज करनाल से, 181 मरीज अंबाला से मिले हैं.
ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: शनिवार को मिले 3 हजार से ज्यादा नए मरीज, एक्टिव केस 14 हजार के करीब