चंडीगढ़: कोविड के बढ़ते मामलों (Corona cases increase in Chandigarh) ने एक बार फिर से चंडीगढ़ प्रशासन को जगाने का काम किया है. शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों से प्रशासन के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी हैं. जिसकी वजह से प्रशासन ने शुक्रवार को एडवाइजरी (Corona advisory in Chandigarh) जारी की है. प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में लोगों को कोविड से बचाव को लेकर जरूरी हिदायतें दी गई हैं.
प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि सभी लोग जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाएं. इसके अलावा बार-बार अपने हाथों को धोएं या सैनिटाइज करें. साथ ही भीड-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें. बुखार या जुकाम हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें. कोई भी किसी प्रकार की लापरवाही न बरते. बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट (New Covid Variant) पाया गया है, जो कि पहले वाले वेरिएंट से काफी घातक है.
ये भी पढ़ें-New Covid Variant : दक्षिण अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा सकता है यूरोपीय संघ
इस नए वेरिएंट में तेजी से परिवर्तन (म्यूटेशन) हो रहा है. नए वेरिएंट की पहचान बी.1.1.529 के रूप में हुई है. हालांकि चंडीगढ़ में अब तक इस वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश को नए वेरिएंट और तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसी के बाद शहरवासियों को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार देर शाम एडवाइजरी जारी की.