हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, प्रदेश में एक्टिव केस 1900 के पार

हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान हरियाणा में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस 1900 के पार पहुंच गया है. (corona cases in haryana)

corona cases in haryana
हरियाणा में कोरोना के मामले

By

Published : Apr 10, 2023, 9:25 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामलों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज लगातार स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. कोरोना से करनाल के मरीज की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 4715 सैंपल जांच के लिए गए. इनमें से 325 कोरोना के निए मामले आए हैं. प्रदेश में 1905 कोरोना एक्टिव केस हैं.

पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम में सबसे अधिक 161 मामले सामने आए हैं. वहीं, फरीदाबाद में 44, पंचकूला में 32, करनाल में 20, सोनीपत में 15, चरखी दादरी में 11 मामले सामने आए हैं. वहीं, 13 जिलों में 10 से कम मामले सामने आए हैं, जबकि जींद, कैथल और पलवल जिले में पिछले 24 घंटे में एक भी मामले सामने नहीं आए हैं.

हरियाणा में कोरोना के मामले. (सौ.- स्वास्थ्य विभाग)

ये भी पढ़ें:कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, हरियाणा में मॉक ड्रिल कर लिया गया जायजा

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में पॉजिटिविटी रेट 8.88 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 98.81 फीसदी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.01 फीसदी है. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ बैठक में आज से प्रदेश में दो दिवसीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया है.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना के मामले. (सौ.- स्वास्थ्य विभाग)

वहीं, मॉक ड्रिल और स्वास्थ्य विभाग की क्या तैयारी है इसका जायजा लेने के लिए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट में सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना का हॉटस्पॉट बने फरीदाबाद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य, डीसी ने जारी किया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details