चंडीगढ़: चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर बरपा रखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में कोरोना से हालात बद से बदतर हो रहे हैं. हालात ये हैं कि यहां के मरीजों को अस्पतालों में बेड तक नसीब नहीं हो रहे. सिर्फ चीन ही नहीं कई देशों में कोरोना के मामले अचानक से बढ़ने लगे हैं. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट बीएफ7 तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में भारत पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. इसको लेकर सरकार और प्रसाशन अलर्ट हैं. हरियाणा सरकार और प्रशासन भी कोरोना के खतरे को लेकर अलर्ट मोड पर हैं.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति: ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में कोरोना फिलहाल कंट्रोल में है. बीते 24 घंटों में हरियाणा से कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. तीनों ही नए केस गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा सूबे में 6 मरीज ठीक भी हुए हैं. फिलहाल हरियाणा में 19 एक्टिव मरीज (corona cases in haryana) हैं. जिनमें से अकेले गुरुग्राम में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 है. इसके अलावा हरियाणा में 17 जिले कोरोना फ्री हो चुके हैं. झज्जर, यमुनानगर, फरीदाबाद और पंचकूला में एक-एक ही एक्टिव मरीज हैं. बीते 24 घंटों में हरियाणा में 5900 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए. जिनमें से तीन पॉजिटिव पाए गए.
हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन: हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in haryana) तेजी से चल रहा है. ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन (haryana health bulletin) के मुताबिक हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 2 करोड़ 36 लाख 72 हजार 731 लोगों को लग चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 100 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. वहीं दूसरी डोज अभी तक 88 फीसदी लोगों को लगी है. हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 1 करोड़ 98 लाख 27 हजार 084 लोगों को लगी है.