चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र का आयोजन किया जा रहा है. वहीं बुधवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान 'भारत माता की जय' के नारे पर जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी और कांग्रेस के विधायक आपस में भिड़ गए. सदन में कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल द्वारा इस बारे में टिप्पणी करने पर बीजेपी के विधायक उखड़ गए. इसके बाद बीजेपी के विधायक हंगामे में शामिल हो गए. इस दौरान बीजेपी विधायक 'भारत माता की जय' के नारे लगाने लगे जिससे सदन में 10 मिनट तक हंगामा होता रहा.
राज्य के गृह मंत्री अनिल विज और अंबाला शहर के विधायक विपुल गोयल ने कांग्रेस विधायकों को पाकिस्तानी कह दिया. इसके बाद सदन में बीजेपी विधायक 'भारत माता की जय' नारेबाजी करने लगे, गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि विपक्षी विधायकों ने 'भारत माता की जय' के मामले में व्यंग्य किया है.
इस विवाद को विधानसभा के बाहर भी सुनाई देने लगा है. पुन्हाना से कांग्रेस के विधायक मोहम्मद इलियास भारत माता की जय के नारे को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. मोहम्मद इलियास का कहना है कि बीजेपी के नेता अखंड भारत की बात करते हैं, लेकिन देश को खंडित करने की कोशिश कर रहे हैं और भारत माता की जय का नारा सबसे पहले आजादी से भी पहले कांग्रेस ने दिया था और तब से ही भारत माता की जय का नारा देश में गूंज रहा है.