हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में राज्य और जिला स्तर पर बाढ़, सूखा और ग्रीष्म लहर के लिए स्थापित होगा कंट्रोल रूम - haryana government Summer wave control room

मनोहर सरकार ने राज्य मुख्यालय और सभी जिलों में बाढ़, सूखा और ग्रीष्म लहर के लिए कंट्रोल रूम बनाने का फैसला लिया है. इस कंट्रोल रूम पर टेलीफोन/फैक्स नंबर 0172-2545938 के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है.

haryana government
haryana government

By

Published : May 22, 2021, 10:08 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने राज्य मुख्यालय और सभी जिलों में बाढ़, सूखा और ग्रीष्म लहर अथवा लू के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्णय लिया है. ये कंट्रोल रूम एक जून 2021 से अगले आदेशों तक 24 घंटे चालू रहेंगे. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि राज्य मुख्यालय पर कंट्रोल रूम न्यू सचिवालय भवन हरियाणा सेक्टर 17 चंडीगढ़ में स्थापित किया जाएगा. इस कंट्रोल रूम पर टेलीफोन/फैक्स नंबर 0172-2545938 के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है.

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग जिसे राज्य कार्यकारी समिति की तरफ से सूखा प्रबंधन के लिए नोडल विभाग के रूप में नामित किया गया है वो भी मुख्यालय पर सुखा नियंत्रण कक्ष स्थापित करेगा. इसके बाद कार्यालय की ओर से टेलीफोन/फैक्स नंबर, कंट्रोल रूम का स्थान और विभाग के नोडल अधिकारी का नाम सहित उनसे संपर्क करने को लेकर अन्य जानकारी सभी संबंधित जिलों और विभागों को प्रसारित की जाएगी.

ये भी पढे़ं-खेत खाली छोड़ने पर भी किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार, मुख्यमंत्री ने बैठक कर लिए अहम फैसले

मंडलायुक्त और जिला उपायुक्त अपने-अपने मंडलों जिलों या तहसीलों में भी इसी तरह के कंट्रोल रूम स्थापित करेंगे. साथ ही जल्द से जल्द टेलीफोन/फैक्स नंबर कंट्रोल रूम का स्थान और विभाग के नोडल अधिकारी का नाम व पदनाम सहित उनसे संपर्क करने की अन्य जानकारी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को प्रदान करेंगे.

मंडलायुक्त और जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में कृषि विभाग को सूखा नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश देंगे. ये कंट्रोल रूम सूखे से संबंधित डाटा जैसा कि सूखा प्रबंधन 2016 के संशोधित सूखा मैनुअल में वर्णित है को सीधे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को भेजेंगे.

इसी प्रकार संबंधित विभाग अपने मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करेंगे और संपर्क करने के लिए विवरण प्रसारित करेंगे. ये कंट्रोल रूम सूखे से संबंधित डाटा सीधे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और बाढ़ व ग्रीष्म लहर से संबंधित डाटा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को भेजेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details