चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में अलग विधानसभा भवन बनाने के लिए हरियाणा ने अपनी तैयारियां पूरी तरह तेज कर दी हैं. हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पंजाब के राज्यपाल बीएल पुरोहित से मुलाकात कर इसको लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में अलग विधानसभा के लिए यदि पंजाब भी जमीन मांगता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है.
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज वैसे तो आज शिष्टाचार के तौर पर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की लेकिन इस मुलाकात में भी हरियाणा विधानसभा के नए भवन के निर्माण को लेकर उनकी बातचीत हुई. ज्ञानचंद गुप्ता ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से आज अनौपचारिक मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा मुख्य सचिव की ओर से विधानसभा भवन के लिए जमीन देने को लेकर जो पत्र लिखा गया है उसको लेकर भी बातचीत हुई.
हरियाणा और पंजाब के बीच सियासी मुद्दा बना हरियाणा के नए विधानसभा भवन का निर्माण ज्ञान चंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने राज्यपाल से निवेदन किया है कि हरियाणा को विधानसभा के लिए जमीन (Land for assembly to Haryana) जल्द दें. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने का है कि वे जल्द ही इस पर विचार करेंगे. इतना ही नहीं ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि अगर पंजाबी विधानसभा भवन के लिए जमीन मांगता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.दोनों की इस मुलाकात के बाद पंजाब के नेताओं के जिस तरह के बयान आ रहे हैं उससे लग रहा है कि ये मामला फिर से एक बार सियासी मुद्दा बनने वाला है. अकाली दल के नेता विक्रम मजीठिया ने कहा कि चंडीगढ़ पर पंजाब का अधिकार है. इसलिए हरियाणा को चंडीगढ़ में अलग विधानसभा बनाने के लिए ज़मीन नहीं दी जानी चाहिए. अगर हरियाणा को जमीन दी गई तो हम इसका डटकर विरोध करेंगे और रोज़ विरोध करेंगे हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) नहीं बनने देंगे.इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा भी कुछ इसी तरह की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि चंडीगढ़ पर पंजाब का हक है और हरियाणा की नई विधानसभा (New Haryana Assembly) बनाने के लिए चंडीगढ़ में जमीन नहीं दी जा सकती. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह इसके खिलाफ विरोध भी दर्ज करेंगे.
चंडीगढ़ में अलग विधानसभा को लेकर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि पता लगा है कि हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की है. उन्होंने पंजाब के राज्यपाल से मांग की है कि हरियाणा के नई विधानसभा के निर्माण के लिए जमीन जल्द से जल्द आवंटित की जाए.
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मांग करते हुए कहा कि मेरी राज्यपाल से विनती करता हूं कि ये सीधा सीधा पंजाब के हक पर डाका डालना है. उन्होंने कहा कि पंजाब भी चंडीगढ़ का हिस्सा है और बहुत पहले ही राजीव लौंगोवाल समझौता में तय किया गया था कि चंडीगढ़ पंजाब का है. हरियाणा कई सालों से दावा कर रहा है कि चंडीढ़ हमारा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की चालें ना चले और ना ही इस तरह की हरकत करें क्योंकि इससे दिल्ली की पंजाब से दूरी और बढ़ेगी.