चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की तरफ से हरियाणा विधानसभा में नियमों की प्रक्रिया एवं विधायी कार्य संचालन के लिए 11 विधायकों की एक विशेषाधिकार समिति का गठन किया है. विधानसभा स्पीकर की तरफ से गठित की गई इस कमेटी में विधायक डॉ. कमल गुप्ता को विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है.
काफी लंबे समय से विशेष अधिकार समिति के गठन को लेकर विचार चल रहा था. जिसे आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूरी दे दी है. विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की तरफ से विधानसभा में नियमों की प्रक्रिया एवं विधायक की कार्य संचालन के लिए गठित की गई विशेषाधिकार समिति में कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी, हरविंदर कल्याण, सीमा त्रिखा, असीम गोयल, सत्य प्रकाश, वरुण चौधरी, अमरजीत ढांडा, सोमवीर सांगवान को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है.