हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रियंका की गिरफ्तारी की आग पहुंची हरियाणा, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल - कांग्रेसी कार्यकर्ता

सोनभद्र में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को गिरफ्तारी में लिए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार को मामले में चंडीगढ़ में कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल

By

Published : Jul 20, 2019, 9:58 PM IST

चंडगढ़ः कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपना प्रदर्शन चंडीगढ़ कांग्रेस ऑफिस से शुरू करते हुए बीजेपी ऑफिस के लिए कूच किया. इसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रास्ते में ही रोक लिया.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल, देखें वीडियो

प्रदर्शन में चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा और पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल समेत कांग्रेस के कई नेता शामिल थे. इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन को बढ़ता देख पुलिस ने स्थानीय नेताओं और कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया.

पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा कि प्रियंका गांधी शांतिपूर्वक तरीके से सोनभद्र में पीड़ितों से मिलने जा रही थी, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया. पवन बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार इस समय देश में खुद को कानून से ऊपर समझने लगी है. इसलिए वो तानाशाही रवैया अपना रही है और खुद के कानूनों को लागू कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी पूरे देश में एकजुट हो चुके हैं और बीजेपी को इस तानाशाही रवैये का जवाब जरूर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details