हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस का तंज, 'राज्यपाल कम और BJP के प्रवक्ता ज्यादा' - कांग्रेस

कांग्रेस के इस आरोप पर पलटवार करते हुए कृषिमंत्री ने कहा कि इस तरह अभिभाषण पढ़ने की पहले भी परम्परा रही है.

कांग्रेस का तंज

By

Published : Feb 20, 2019, 10:50 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को राजयपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ और शहीद हुए जवानों के शोक प्रस्ताव के बाद गुरुवार के लिए स्थगित हो गया. इसके बाद राजयपाल के अभिभाषण पर सियासत शुरू हो गई.
बजट सत्र में राजयपाल के पढ़े गए अभिभाषण को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए. पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि राज्यपाल ने जो भाषण पढ़ा है. उसको देखते हुए लगता है कि वो राज्यपाल कम और बीजेपी के पक्ष में ज्यादा हैं.
गीता भुक्कल ने कहा कि राजयपाल ने 5 मेयरों की जीत, जींद चुनाव में जीतने की बात कही. वहीं महामहिम ने रेवाड़ी में बनाने वाले एम्स की बात कही, जबकि 4 साल पहले बाढ़सा का एम्स शुरू हो चुका है. राज्यपाल ने थोड़ा सा पढ़कर उसे पढ़ा हुआ मान लिया जाए ऐसा कहकर भाषण समाप्त कर दिया.

कांग्रेस का तंज
वहीं कांग्रेस के इस आरोप पर पलटवार करते हुए कृषिमंत्री ने कहा कि इस तरह अभिभाषण पढ़ने की पहले भी परम्परा रही है. ओम प्रकाश धनकड़ ने गीता भुक्कल के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि महामहिम ने अपने अभिभाषण के माध्यम से सरकार की योजनाएं और उपलब्धियों पर बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details