चंडीगढ़:हरियाणा की गठबंधन सरकार के 600 दिन पूरे होने के मौके पर जहां चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने भी इस मौके पर मनोहर सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने ट्वीट(Tweet) कर लिखा की 'विज्ञापनजीवी खट्टर साहेब, ये आपके 600 दिन की कुशासन की सच्चाई है कि आज आपका कोई भी मंत्री जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं रखता और आप एक जनविरोधी सरकार के मुखिया है'.