दिल्ली/चंडीगढ़: नई दिल्ली 100 लोधी एस्टेट में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में हरियाणा के बड़े नेता प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने हिस्सा लिया.
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी में प्रत्याशियों के नामों पर हुई चर्चा, राहुल गांधी लगाएंगे आखिरी मुहर - ashoktanwar
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी में चर्चा के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट कांग्रेस इलेक्शन कमेटी को भेज दी गई है. राहुल गांधी के फाइनल करने के बाद 11 अप्रैल को कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है.
स्क्रीनिंग कमेटी ने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट कांग्रेस इलेक्शन कमेटी को भेज दी है. राहुल गांधी के फाइनल करने के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी. बैठक के बाद हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने बताया कि कांग्रेस सभी 10 की 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि हमने इस बार बहुत मजबूत उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा कर ली है. वहीं सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने 11 अप्रेल तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने की बात कही है.