चंडीगढ़/दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में हरियाणा स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री, मेंबर देवेन्द्र यादव मौजूद रहे.
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
बैठक के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के मेंबर देवेन्द्र यादव ने बताया कि चुनाव कैंपन को लेकर बैठक में रणनीति बनाई गई. साथ ही कैंपेन को आगे बढ़ाने के लिए और प्रचार से जुड़े मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि आने वाले वक्त में इस तरह की रिव्यू मीटिंग होती रहेंगी. जिससे कांग्रेस के कैंपन को धार मिल सके.
पार्टी के कैंपन को लेकर बनाई गई रणनीति
वहीं हरियाणा स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि बैठक में पार्टी के कैंपेन को लेकर रणनीति बनाई गई. सोशल मीडिया और दूसरे पब्लिक प्लेटफार्म पर कैसे कैंपेन करना है इस पर चर्चा की गई. इसके साथ ही किस तरह से आने वाले दिनों में चुनाव अभियान को आगे बढ़ाना है इसपर भी बात की गई.