चंडीगढ़/हिसार/रोहतक : बीजेपी की भारत संकल्प यात्रा के मुकाबले हरियाणा में कांग्रेस ने घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान शुरू किया है. इस अभियान की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष उदयभान, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अलग-अलग जगहों से की. वहीं पार्टी के दूसरा गुट SRK (रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी) ने आज से हरियाणा के सभी लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस संदेश यात्रा शुरू करने का ऐलान किया था. हिसार से कुमारी सैलजा ने यात्रा की शुरुआत भी कर दी लेकिन दीपक बाबरिया की चेतावनी के चलते रणदीप सुरजेवाला ने इस यात्रा से फिलहाल दूरी बना ली है.
SRK गुट की हिसार से 'कांग्रेस संदेश यात्रा':हरियाणा कांग्रेस करीब दस साल से आपसी गुटबाजी की वजह से प्रदेश में अपना संगठन खड़ा नहीं कर पाई है. दो गुट इस वक्त हरियाणा में बने हुए हैं. हरियाणा कांग्रेस में एक धड़ा भूपेंद्र हुड्डा गुट का है, तो दूसरा एसआरके गुट का यानि कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी का. एसआरके गुट का प्लान हरियाणा की सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में 'कांग्रेस संदेश यात्रा' निकालने का है. हिसार से आज कुमारी सैलजा ने कांग्रेस संदेश यात्रा की शुरुआत कर दी है. यात्रा में किरण चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई, विधायक प्रदीप चौधरी , विधायक शमशेर गोगी, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा भी इस दौरान मौजूद रहे. हिसार की नई सब्जी मंडी से इस यात्रा की शुरुआत की गई. बताया जा रहा है कि हिसार लोकसभा के गांवों में दो दिन तक ये यात्रा चलेगी. वहीं हुड्डा गुट के नेताओं ने यात्रा से दूरी बना रखी है.
SRK गुट की यात्रा में नहीं पहुंचे रणदीप सुरजेवाला :इस बीच कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की चेतावनी के बाद SRK ग्रुप में फूट भी नज़र आई. बाबरिया ने एसआरके ग्रुप की यात्रा को मान्यता नहीं दी थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस ही पार्टी का अधिकृत कार्यक्रम है. अन्य किसी कार्यक्रम में ऊर्जा व्यर्थ ना करने की बात उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कही थी. उनकी चेतावनी का असर भी नज़र आया. बाबरिया के लेटर के बाद रणदीप सुरजेवाला ने यात्रा से दूरी बना ली.
घर घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान: एक तरफ SRK गुट लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस संदेश यात्रा निकाल रहा है. दूसरी तरफ 15 जनवरी से भूपेंद्र हुड्डा गुट घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान शुरू कर चुका है. नारनौल से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने, जींद से नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने और रोहतक से उनके बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इसकी शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के जरिए पार्टी जहां कांग्रेस को मजबूत करने के लिए घर घर जाएगी. वहीं हुड्डा के शासनकाल और वर्तमान बीजेपी के शासन का जनता के बीच कंपैरिजन भी पेश करेगी.
कांग्रेस में नहीं कोई गुटबाजी ? :इस बीच रोहतक में घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान निकाल रहे कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस संदेश यात्रा के सवाल पर बोलते हुए कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है और सब एकजुट है.