हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में AAP का फ्लॉप शो! पवन बंसल ने ली चुटकी - हरियाणा समाचार

सेक्टर 25 में आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार हरमोहन धवन के समर्थन में रविवार को आयोजित रैली की गई.

पवन बंसल,पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

By

Published : Feb 25, 2019, 8:36 PM IST

चंडीगढ़: सेक्टर 25 में आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार हरमोहन धवन के समर्थन में रविवार को आयोजित रैली की गई. रैली में ज्यादातर कुर्सियां खाली देख दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ 8 मिनट का भाषण दिया.
बता दें कि आम आदमी पार्टी की रैली को लेकर बडे दावे किए थे. चंडीगढ़ लोकसभा सीट से आप पार्टी के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री हर मोहन धवन ने कहा था कि रैली में 10,000 से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे, मगर रैली में काफी कम लोग आने से आम आदमी पार्टी की काफी किरकिरी हो रही है.

वहीं पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने कहा कि रैली बुरी तरह से फ्लॉप हुई है. इसमें हर मोहन धवन को काफी खरी-खोटी भी सुननी पड़ी. बंसल वे कहा कि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का ना तो कोई आधार है और ना ही कोई भविष्य है.
इसके अलावा शत्रुघ्न सिंहा के रैली में हिस्सा लेने पर बंसल कहा कि शत्रुघ्न सिंहा ने भाजपा के सामने एक चुनौती रखी है. शत्रुघ्न ने भाजपा की गलत नीतियों को लेकर सबके सामने अपने बात रखते हैं.

पवन बंसल,पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
उन्होंने कहा कि सिन्हा भाजपा के सामने रोज-रोज ये चुनौती पेश कर रहे हैं कि अगर किसी में हिम्मत है तो उन्हें पार्टी से निकालकर दिखाए. भाजपा अपनी विफलता से मुकर नहीं सकती और इस वजह से सिन्हा के खिलाफ भी कोई कारवाई नहीं कर पा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details